22 जनवरी से करें यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन, इस तरह होगा सेलेक्शन..

लखनऊ ,प्रदेश पुलिस में बहु प्रतीक्षित सिपाहियों की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लेने का सिलसिला 22 जनवरी से शुरू होगा। अभ्यर्थी 22 फरवरी 2018 तक इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसका विज्ञापन आज जारी हो जाएगा।
मायावती के जन्मदिन पर विशेष- बहुजन आंदोलन ने बदल दी, एक शिक्षिका के जीवन की दिशा
पुलिस और पीएसी में कॉन्स्टेबल के 41 हजार 520 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 22 जनवरी से लिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रविवार को भर्तियों का विज्ञापन जारी कर दिया। इन पदों में से 23 हजार 520 पद सिविल पुलिस के और 18 हजार पद पीएसी कॉन्स्टेबल के हैं। महिलाएं पीएसी कॉन्स्टेबल के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगी।
जन्मदिन पर विशेष-राजनीतिक क्षेत्र में यह कीर्तिमान है, डिम्पल यादव के नाम