औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 22 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की 1,327 हो गई।
जिला प्रशासन ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नये संक्रमितों में 11 पुरुष और 11 महिलाएं शामिल हैं। इस बीच यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि जयभीम नगर के मधुमेह और रक्तचाप से पीड़ित व्यक्ति (72) को 24 मई को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसी दिन उनकी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उनकी आज तड़के मौत हो गई।
जाधववाड़ी के कैंसर से पीड़ित व्यक्ति (57) को 18 मई को अस्पताल में भर्ती किया गया था और इसके बाद वह जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये। उनकी सोमवार रात करीब 0030 बजे मौत हो गई। जिले में इन दो मौतों के साथ कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 57 पहुंच गई है।