जयपुर, राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 224 नये मामले सामने आने के बाद रविवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19 हजार 756 हो गयी जबकि संक्रमितों की मौत होने से मृतकों की संख्या 453 हो गयी है।
चिकित्सा निदेशालय की ओर से सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले प्रतापगढ़ में 48 आये हैं जबकि अजमेर में सात, अलवर में 23, बारां में चार, भरतपुर में आठ, भीलवाड़ा में तीन, बीकानेर में 12, चुरु में एक, दौसा में सात, डूंगरपुर में एक, जयपुर में 31, जालोर में 18, झालावाड़ में तीन, कोटा में पांच, पाली में 33, राजसमंद में छह, टोंक में तीन, उदयपुर में चार, झुंझुनू में सात संक्रमित पाये गये हैं।
राज्य में अब तक अजमेर में 575, अलवर में 679, बांसवाड़ा में 99, बारां में 71, बाड़मेर में 435, भरतपुर में 1743, भीलवाड़ा में 268, बीकानेर में 447, बूंदी में 15, चित्तौड़गढ़ में 211, चुरू में 332, दौसा में 177, धौलपुर में 740, डूंगरपुर में 462, श्रीगंगानगर में 60, हनुमानगढ 81, जयपुर में 3510, जैसलमेर में 115, जालोर में 369, झालावाड़ में 393, झुंझुनू में 393, जोधपुर में 2948, कोटा में 733, नागौर में 696, पाली में 1201, प्रतापगढ़ 122, राजसमंद 282, सवाई माधोपुर में 109, सीकर में 613, सिरोही में 554, टोंक में 207, उदयपुर में 776, अन्य राज्यों से 131 संक्रमित हैं।
निदेशालय के अनुसार राज्य में अब तक कुल 19 हजार 756 संक्रमित हैं जिनमें 3640 एक्टिव हैं। कुल मौतें 453 हुई हैं।