भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच आज 224 नए मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14339 तक पहुंच गयी।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 224 नए मामले सामने आने के बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 14339 तक पहुंच गयी, जबकि 287 मरीजों के आज स्वस्थ होने के बाद अब तक इस महामारी को 12354 मरीज मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
वर्तमान में दो हजार से अधिक एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका होम आइसोलेशन, विभिन्न अस्पतालों एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में इलाज चल रहा है। वहीं इस वैश्विक महामारी से अब तक यहां 349 मरीज अपनी जान गवां चुकें हैं।