ईरान में कोरोना के 2,247 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई इतनी

तेहरान, ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,247 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 345,450 हो गई है।

ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सआदत लारी ने नियमित ब्रीफिंग के दौरान कहा कि नए मामलों में से 1,255 अस्पताल में भर्ती हुए हैं। रविवार को देश में कोरोना 165 लोगों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 19,804 हो गई है।

उन्होंने कहा कि देश में अब तक 299,157 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं और 3,773 गंभीर हालत में संघन चिकित्सा कक्ष में इलाज चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार तक 2,887,938 लोगों का परीक्षण किया गया।

उन्होंने कहा कि देश के 15 प्रांतों में स्थिति अभी भी उच्च स्तर पर है और 11 अन्य प्रांतों में बीमारी के फिर से प्रसार की स्थिति को लेकर एलर्ट की स्थिति है। ईरान में 19 फरवरी को कोरोना का पहला मामला सामने आया था।

Related Articles

Back to top button