क्वालालंपुर, मलेशिया की अंतरराष्ट्रीय फुटबाल टीम ने रोहिग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में म्यांमार के साथ अंडर 22 वर्ग के दो फुटबाल मैचों को रद्द कर दिया है। टीम के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दक्षिण एशियाई राष्ट्र में रोहिग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के विरोध में मलेशियाई टीम ने म्यांमार के साथ अंडर-22 दोस्ताना मैचों को रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि मलेशिया में रहने वाले मुस्लिम म्यांमार के उत्तरी राखिने राज्य में रोहिग्या मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार और उससे निपटने के लिए म्यांमार की असफल कोशिशों की लगातार आलोचना कर रहे हैं। वर्ष 2012 में राखिने राज्य में सैंकड़ों लोगों के मारे जाने के बाद फिर से इस राज्य में हिसा तेज हो गयी है। मलेशियाई फुटबाल टीम के प्रवक्ता ने कहा हमने राजनीतिक कारणों से मैच नहीं खेलने का निर्णय किया है जो इस महीने के आखिर में होने वाले थे। गत माह भी मलेशिया ने कहा था कि वह म्यांमार की संयुक्त मेजबानी में होने वाले स्थानीय फुटबाल टूर्नामेंट से हटने पर विचार कर रहा है।