भुवनेश्वर, ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के रिकाॅर्ड 225 नये मामले सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3723 हो गयी है।
राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान 16 जिलों में कोरोना संक्रमण के 225 नये मामले सामने आये हैं। नये मामलों में 196 क्वारंटीन केन्द्रों से सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, “ जून में यह महामारी अपने संक्रमण के उच्चतम स्तर पर है और प्रत्येक व्यक्ति के लिए खतरा बना हुआ है। आप खुद नियमों का पालन करें और अपने परिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाएं। हमेशा मास्क पहनें, शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें और अपने हाथों को नियमित रूप से धोते रहें।”
राज्य में अब तक 1,96,456 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिसमें से 3723 पॉजिटिव पाये गये हैं। ओडिशा में कोरोना के 2474 मरीज इस महामारी से पूरी तरह निजात पा चुके हैं। इस समय राज्य में कोरोना के 1236 सक्रिय मामले हैं।
ओडिशा में इस महामारी के कारण अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें से तीन को पहले से कुछ अन्य बीमारियां भी थी।