Breaking News

23 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को विदाई देंगे सांसद

 

नई दिल्ली,  नए राष्ट्रपति के चुनाव के बाद भारतीय संसद की ओर से राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में रविवार को विदाई कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में संसद के सदस्य राष्ट्रपति को विदाई देगें। मानसून सत्र के 5वें दिन शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक शुरू होते ही सांसदों को यह जानकारी दी।

महाजन ने कहा कि रविवार को सभी सांसद यहां राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के सम्मान में आयोजित विदाई कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुखर्जी का कार्यकाल 25 जुलाई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शपथ ग्रहण करेंगे।