जयपुर, राजस्थान में बांसवाडा जिले के सदर थाना क्षेत्र में 23 मोर कल संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये। पुलिस ने बताया कि तलवाडा पुलिस चौकी के नाथूखेडी गांव के पास 23 मोर मृत पाये जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वन विभाग को सूचित किया।
वन विभाग की मदद से शवों को पोस्टमार्टम के लिये बाड़मेर के राजकीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया जहां मेडिकल बोर्ड ने शवों का पोस्टमार्टम किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी गोविंद सिंह राजावत ने बताया कि प्रथम दृश्यता में मृत पाये गये 10 नर मोर और 13 मादा मोर की मृत्यु संदिग्ध प्रतीत हो रही है।
पोस्टमार्टम के बाद सभी मृत मोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और विसरा नमूनों की जांच के बाद मोरों की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि विसरा नमूनों को जांच के लिये जयपुर भेजा जा रहा है।