Breaking News

औरंगाबाद में कोरोना संक्रमण के 23 नये मामले, कुल 1241 संक्रमित

औरंगाबाद, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में शनिवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1241 हो गई। कोविड-19 के सामने आये नये मामलों में 17 पुरुष हैं जबकि छह महिलाएं हैं।

औरंगाबाद जिला प्रशासन की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार जिले में अभी तक 45 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है और कोविड-19 के 570 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ भी हुए हैं।

कोरोना से संक्रमित पाए गए नये मरीजों की विस्तृत जानकारी इस प्रकार है: सदफ नगर (1), रहमानिया कॉलोनी (1), महमूदपुरा (1), औरंगपुरा (1), एन-8, एन-4, गणेश नगर (1), ठाकरे नगर, एन -2 (2), जस्टिस नगर (3), बैजीपुरा (1), पुंडालिक नगर (2), बजरंग चौक, एन -7 (3), एमजीएम कॉम्प्लेक्स (1), एन -5 सिडको (1), एन -12, हुडको (1), पहाड़सिंगपुरा (1)), भवानी नगर (1) और गंगापुर तालुका की वडगांव कोल्हाटी (1)