इजरायल में कोरोना के 2308 मामले सामने आए

यरुशलेम, इजरायल में कोरोना वायर के 2308 नए मामले सामने आए हैं जो देश में एक दिन में आने वाला अब तक का सर्वाधिक मामला है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।

इससे पहले गत 22 जुलाई को यहां एक दिन में कोरोना के 2043 मामले दर्ज हुए थे। कोरोना के मामले बढ़ने से यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 66293 हो गयी है।

इस बीच 12 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 486 हो गयी है जबकि अभी भी 739 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 5049 लोगों के स्वस्थ्य होने से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 32182 हो गयी है।

Related Articles

Back to top button