Breaking News

भूकंप से उमेश वर्मा 200 मेगावाट तक की बिजली पैदा करते हैं..

umesh Vermaइस साधारण से दिखने वाले चेहरे को नजरअंदाज़ करने जा रहे हैं तो जरा दो मिनट रुकिए और इस साधारण चेहरे के पीछे छूपे इस असाधारण व्यक्ति के बारे में जरा जान लीजिये !
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

इनका नाम है उमेश वर्मा,पटना के महेन्द्रू के रहने वाले हैं,मोतिहारी के महारानी जानकी कुंवर कन्या उच्च विद्यालय में विज्ञान शिक्षक हैं,इन्होने एक खास तरकीब व कैलकुलेशन के जरिये एक नायाब खोज की है,ऐसी खोज जिसके बारे में इनके अलावे दुनिया के किसी व्यक्ति ने सोचा तक नहीं! इन्होंने विमानों के उड़ान हेतु सहायता करने वाली डाटा उपलब्ध कराने वाली संस्था से प्राप्त कुछ डाटा व इससे सम्बंधित गणीतिय कैलकुलेशन से भूकंप के पूर्वानुमान की एकदम सटीक जानकारी प्राप्त करने का दावा किया है.
अब तक करीब एक दर्जन विश्व भर में आये भूकम्पो का एकदम सटीक पूर्वानुमान कर घोषणा कर चुके हैं, कई देशों से बुलावा पर बुलावा आ रहा हैं,लेकिन देशभक्ति का पागलपन इन्हें इस तरकीब को किसी अन्य देश के साथ साझा करने से रोक रहा है, इन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन्नोवेटिव कौंसिल का सदस्य बनाया है,जिसकी वजह से इन्हें यदा कदा पटना बुलाया जाता है लेकिन प्रतिभा के धनी इस व्यक्ति की प्रतिभा को उचित सम्मान व सहायता की आवश्यकता है,जिसकी बदौलत ये भूकंप से होने वाली अरबो रुपये की क्षति को अपने पूर्वानुमान की वजह से कम कर सकें, लेकिन रुकिए इनकी प्रतिभा सिर्फ पूर्वानुमान तक ही सिमित नहीं है,इन्होने भूकंप से फायदा उठाने की भी तरकीब विकसित की है,इनके मुताबिक़ एक बार के भूकंप से 200 मेगावाट तक की बिजली बड़े आराम से पैदा की जा सकती है.
क्या देश ऐसी विलक्षण प्रतिभा के साथ उपेक्षा कर भविष्य के एक महान वैज्ञानिक के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहा है,आज ऐसे महान व्यक्तित्व के साथ मैं और मेरे मित्र Abhinav ने दो घंटे से ज्यादा समय बिताया व इनकी भविष्य की योजनाओं पर इनसे लम्बी चर्चा की,हमने इन्हें हर सम्भव मदद देने का वायदा किया है,आप सभी मित्रजनों से अनुरोध है कि इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि देश के एक महान व्यक्तित्व को हम घोर उपेक्षा से बचा कर देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें.,,,जय हिन्द वन्देमातरम,

फेसबुक पर रामनिवास की वाल से साभार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *