Breaking News

फ्रांस में कोविड-19 से 23660 लोगों की मौत

पेरिस, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप इटली, स्पेन और ब्रिटेन जैसे अन्य यूरोपीय देशों की तरह फ्रांस में भी लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 23 हजार का आंकड़ा पार कर 23660 हो गयी है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के दो हजार से अधिक मामले सामने आए हैं जबकि इस महामारी से 367 लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक 14500 से अधिक लोगों की मौत अस्पताल में हुई है जबकि करीब 8900 लोगों ने अन्य सामाजिक चिकित्सा केन्द्रों में दम तोड़ा है।

फ्रांस में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 165911 हो गयी है।

फ्रांस में कोरोना संक्रमण से अब तक 46 हजार से अधिक लोगों पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। देश में पिछले दो सप्ताह से कोरोना से मरने वालों की संख्या में कमी आई है तथा नए मामलों की संख्या भी लगातार घट रही है।