Breaking News

24 आईएसआई एजेंट इस वर्ष पकड़े गए- केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर

hansraj_ahirनई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में इस वर्ष अभी तक 24 आईएसआई एजेंटों को गिरफ्तार किया गया है। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, इन 24 एजेंटों के अलावा अक्तूबर 2016 में नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग का खुफिया सूचना अधिकारी महमूद अख्तर भी जासूसी एजेंट पाया गया था।

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि इस वर्ष अभी तक गिरफ्तार किए गए जासूसों में से राजस्थान में नौ, पंजाब में छह, गुजरात में दो, जम्मू कश्मीर में दो, उत्तर प्रदेश में एक तथा दिल्ली में चार शामिल थे। उन्होंने साथ ही कहा कि नयी दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात कर्मचारियों के भी जासूसी रैकेट चलाने में संलिप्त रहने की आशंका है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा जासूसी के आरोप में पकड़े गए अधिकारी को भारतीय प्रशासन ने बाद में अवांछित व्यक्ति घोषित कर दिया था। उन्होंने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं का मुकाबला करने के लिए सरकार पर्याप्त कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, सरकार देश की सुरक्षा और हमारे नागरिकों की संरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने को प्रतिबद्ध है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *