वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान हुई 24 लोगों की मौत
January 27, 2020
बीजिंग, चीन में महामारी का रूप ले रहा कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे के दौरान 24 लोगों की मौत हुई है, जबकि इस संक्रमण के 769 नये मामले दर्ज किये गये हैं।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि देश के 30 क्षेत्रों में रविवार को कोरोना वायरस के 769 नये मामलों की पुष्टि हुई, जबकि हुबेई प्रांत में पिछले 24 घंटे के दौरान इस वायरस से 24 लोगों की मृत्यु हुई है।इससे पहले सोमवार को चीन की मीडिया ने रिपोर्ट में बताया कि इस संक्रमण से अभी तक देश में 80 लोगों की मौत हो चुकी है।
चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने भी पुष्टि की कि कोरोना वायरस से चीन में 80 लोगों की मौत हो चुकी है। चीन में रविवार तक इस संक्रमण के 2,744 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिसमें से 461 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जबकि 51 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।एनएचसी के निदेशक मा शियाओवेई ने कल बताया था कि प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस की रोकथाम के प्रयास के बावजूद भी यह तेजी से फैल रहा है।