पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में कोरोना के 2478 नए मामले

हैदराबाद, तेलंगाना में कोरोना वायरस संक्रमण मामलों में लगातार वृद्धि जारी है और पिछले 24 घंटों में 2,478 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या 1,35,884 हो गई है।

राज्य के स्वास्थ्य सुरक्षा बुलेटिन में शुक्रवार को कहा गया कि कोरोना से पिछले 24 घंटों में 10 लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या 886 हो गयी है, वहीं राष्ट्रीय मृत्यु दर 1.74 प्रतिशत की तुलना में तेलंगाना की मृत्यु दर 0.63 है।

इस दौरान 2011 मरीज रोगमुक्त हुए हैं जिससे संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या एक-लाख के पार 1,02,024 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के मरीजों की स्वस्थ होने का दर 75 प्रतिशत है, जबकि देश भर में यह दर 77.14 प्रतिशत है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में 62,543 कोरोना परीक्षण हुए हैं जिनमें 2,274 नमूनों का परिणाम आना बाकी है। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 32,994 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में जिन जिलों से 100 से अधिक सक्रिय मामले आए हैं उनमें ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम क्षेत्र में 247, मेडचल में 190, रंगा रेड्डी में 171, नालगोंडा में 135 और करीमनगर में 129 मामले हैं।

Related Articles

Back to top button