जौनपुर , उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 173 सैम्पल के रिजल्ट आए जिसमें 40 पॉजिटिव हैं शेष 137 नेगेटिव हैं और एक स्वस्थ हो गये हैं । उन्हें उनके घर रवाना किया गया।
जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अब तक 248 मामले जिले में हैं , जिसमे अब तक 111 लोग ठीक हो चुके हैं तीन की मृत्यु हो चुकी हैं। 134 लोगों का इलाज चल रहा है जिसमें 131 लोग पूर्वांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में स्थापित एल-1 समकक्ष अस्पताल में हैं तथा 3 लोग बनारस में हैं।
उन्होंने कहा कि गुरुवार को 416 सैंपल लिये गये , 416 सैंपल मिलाकर अब तक कुल 6004 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 4096 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 1908 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।
उन्होंने कहा कि 248 केस में 220 मुंबई से आए हुए लोग हैं। इसके अलावा अहमदाबाद से आए हुए 4, सूरत से आए 3, दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 12 तथा , देवबंद और वाराणसी से आया हुआ एक एक व्यक्ति है।