25 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद,पुलिस को देख तस्कर फरार
November 20, 2019
बलिया, उत्तर प्रदेश की बलिया जिला पुलिस ने दोकटी क्षेत्र में गंगा घाट पर शराब की 620 पेटी बरामद की ,जिसकी कीमत करीब 25 लाख रुपये रुपये आंकी गई है।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र नाथ ने बुधवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम दोकटी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगा नदी के शिवरामपुर घाट पर कुछ शराब तस्कर नाव पर लादकर अवैध रुप से शराब बिहार ले जाने की तैयारी में हैंं। इस सूचना पर शिवरामपुर घाट पर पहुंची और वहा मौजूद लोग पुलिस को देखकर भाग गये।
पुलिस ने वहां खड़े मिनी ट्रक से 620 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की।उन्होंने बताया कि बरामद शराब चंडीगढ़ की निर्मित है और उस पर हीट प्रिमियम ह्विस्की का लेबल लगा है। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार तस्करों की तलाश कर रही है।