कानपुर, वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन 25 दिसम्बर को नानाराव पार्क, फूलबाग में मनाया जायेगा। यह जानकारी कोरी समाज के अध्यक्ष, राजेश कुमार कोरी ने दी। उन्होने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय गयादीन अनुरागी, विधायक राठ तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार, श्रीप्रकाश जायसवाल कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ट समाजसेवी इन्जीनियर मोहन लाल सिगंरिया करेंगे।
उन्होने बताया कि तत्कालीन राज्यपाल महामहिम श्री सूरजभान जी द्वारा लोकार्पित एंव तत्कालीन राज्य मंत्री माननीय राधेश्याम कोरी उ0 प्र0 सरकार द्वारा संस्था के प्रयास से नानाराव पार्क, फूलबाग, कानपुर में वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थापित की गई थी। वीरांगना झलकारी बाई प्रतिमा स्थल पर ही, दिनांक 25.12.2016 को, सुबह 10.00 बजे से समारोह प्रारम्भ होगा।
राजेश कुमार कोरी ने बताया कि यह 186वां वीरांगना झलकारी बाई महोत्सव एवं 21वां कोरी समाज स्वाभिमान सम्मेलन होगा। इसमे, छात्र-छात्राअों का सम्मान समारोह, विवाह योग्य युवक- युवती परिचय एवं सामूहिक विवाह व विधवा, विदुर, तलाक शुदा का सामूहिक विवाह कार्यक्रम होगा। कोरी समाज के अध्यक्ष, राजेश कुमार कोरी ने केन्द्र व राज्य सरकार से कोरी समाज के पैतृक व्यवसाय बुनकरी को सरकारी स्तर पर बढ़ावा देने की भी मांग की है।