25 नए मेडिकल काॅलेज स्तर सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल खोलने की योजना- सीएम योगी

कुशीनगर,  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए उप्र में कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों से सख्ती से निपटने का कार्य सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि ये वही लोग जिन्हें उप्र का विकास रास नहीं आता। मुख्यमंत्री ने यह बातें गुरुवार को कुशीनगर के कसया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि लोग विकास कार्यो से जुड़ें। प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत के ध्येय वाक्य का ध्यान रखते हुए प्रदेश की सरकार उप्र को उत्कृष्ट व उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य करने में लगी है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगे के पांच साल में सरकार ने प्रदेश में 25 नए मेडिकल काॅलेज स्तर सुपर स्पेशलिटी हाॅस्पिटल खोलने की योजना तैयार कर रही है। योजना है कि पिछड़े इलाकों में भी जहां आवश्यक्ता है पालीटेक्निक काॅलेज, इंजीनियरिंग व मैनजमेंट काॅलेज खोले जाएंगे। युवाओं को रोजगार व हर हाथ को कार्य देने के संकल्प को सरकार हर हाल में पूरा करेगी।

Related Articles

Back to top button