तेहरान, ईरान में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के गुरूवार को 2596 नए मामले आने से देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 197647 हो गई ।
ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय की प्रवक्ता सिमा सादात लारी ने नियमित अपडेट के दौरान कहा कि रात में 87 लोगों की मौत हुई है अब तक इस बीमारी से 9272 लोगों की मौत हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि देश में अब तक 156991 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके है और 2795 लोगों की हालत गंभीर है। गुरूवार तक ईरान में 1344599 लोगों के कोविड-19 परीक्षण किये गये हैं। ईरान में 19 फरवरी को कोविड-19 का पहला मामला सामने आया था।