26 मार्च तक हर हाल में लखनऊ मे चालू हो मेट्रो रेल – आलोक रंजन

lucknow-metroलखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की महत्वाकांक्षी परियोजना  मेट्रो को तय कार्यक्रम के अनुसार 26 मार्च से यात्रियों के लिये उपलब्ध कराने के लिये अधिकारी एडी चोटी का जोर लगाये हुये हैं।
इस सिलसिले में मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार आलोक रंजन ने आज अधिकारियों को निर्देश दिये कि लखनऊ के बाशिंदों को मेट्रो से सफर करने की सुविधा 26 मार्च से उपलब्ध कराने के लिये जरूरी कार्यवाही सुनिश्चित करायी जायें। इस कवायद में डिपो कण्ट्रोल सेण्टर में श्आॅटोमेटेड फेयर कलेक्शनश् सिस्टम के लिये श्साफ्टवेयर डेवलपमेंट सेण्टरश् को 31 जनवरी तक स्थापित किया जाना है।उन्होंने जनेश्वर मिश्र पार्क में फूड कोर्ट एवं कहानीघर का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने के लिये कार्यवाही यथाशीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिये हैं।
मुख्य सलाहकार आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनीटरिंग ग्रुप के तहत आवासए गृहए औद्योगिक विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डाॅयल.100, यू0पी0.100, का 65 जिलों में लांच हो जाने के बाद बचे हुये 10 जिलों गाज़ियाबाद, फर्रुखाबाद, श्रावस्ती, बलरामपुर, अमेठी, मऊ, गाज़ीपुर, चन्दौली, सोनभद्र तथा संतरविदास नगर में सात जनवरी तक लांच कर परियोजना से जोड़ा जाये। मुख्य सलाहकार ने कहा कि समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस.वे के निर्माण के तहत आवश्यक भूमि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिये आवश्यक कार्यों में और अधिक तेजी लायी जाये। उन्होंने लखनऊ.आगरा एक्सप्रेस.वे परियोजना के तहत सर्विस रोड के निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण कराने के लिये गति लाने के भी निर्देश दिये।
श्री रंजन ने जय प्रकाश नारायण इण्टरनेशनल कन्वेंशन सेण्टर परियोजना के निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि आगामी 28 फरवरी तक स्पोट्र्स ब्लाक एवं एक्वाटिक ब्लाक के तथा 15 मार्च तक अवशेष कार्यों को पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि ट्रांस गंगा सिटी परियोजना के तहत आवासीय ब्लाॅकों में 31 मार्च तक वाटर सप्लाई प्रारम्भ करा दी जाये।
बैठक में अपर मुख्य सचिव आवास श्री सदाकांतए सचिव मुख्यमंत्री श्री पार्थ सारथी सेन शर्माए सचिव गृह श्री कमल सक्सेनाए प्रबंध निदेशक यू0पी0एस0आई0डी0सी0 श्री अमित कुमार घोषए सचिव औद्योगिक विकास श्रीमती अलकनंदा दयाल सहित सम्बन्धित विभागों के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button