सोल ,दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 266 और नए मामले की रिपोर्ट के साथ सोमवार को संक्रमितों की कुल संख्या 17,665 तक पहुंच गयी।
देश में पिछले चार दिनों से संक्रमितों की संख्या 300 से नीचे आ रही है लेकिन पिछले 11 दिनों से यह तीन अंकों पर टिकी हुई है। पिछले 11 दिनों में सोल और उसके आसपास के जियाेंगी प्रांत में पुष्ट संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2895 तक हो गयी है।
इन नये मामलों में 97 सोल निवासी और 84 जियोंगी प्रांत के निवासी है। इसके अलावा आठ विदेशों से आये प्रवासी हैं इस दौरान कोरोना के संक्रमण से किसी और की जान नहीं गयी है मृतकों का आंकड़ा 309 पर टिका हुआ है। देश में कोरोना मृत्युदर 1.75 फीसदी है। पिछले 24 घंटो में 14 और मरीजों के ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है और अभी तक कोरोना से निजात पाने वाले लोगों की कुल संख्या 14,219 हो गयी है। देश में रिकवरी दर 80.49 फीसदी है।
इस वर्ष तीन जनवरी से अभी तक देश में 18 लाख से अधिक लोगों के नमूनों को परीक्षण किया जा चुका है जिसमें से 17,38,760 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है और 47,995 की जांच की जा रही है।