नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बिहार विधानसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान वाली 27 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार आज रात घोषित किये।
पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने यहां बताया कि रविवार को हुई पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों को स्वीकृति दी गयी थी। बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख जगत प्रकाश नड्डा ने की थी। बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, भाजपा के वरिष्ठ प्रवक्ता सैयद शाहनवाज़ हुसैन, भाजपा के महासचिव संगठन बी एल संतोष और भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल उपस्थित थे।
सूची इस प्रकार से है: -कहलगांव से श्री पवन कुमार यादव, बांका से श्री रामनारायण मंडल, कटाेरिया (सु.) से श्रीमती निक्की हेम्ब्रम, मुंगेर से श्री प्रणव कुमार यादव, लखीसराय से श्री विजय कुमार सिन्हा, बाढ़ से श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ज्ञानू, विक्रम से श्री अतुल कुमार, बड़हारा से श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह, आरा से श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, तरारी से श्री कौशल कुमार सिंह, शाहपुर से श्रीमती मुन्नी देवी, रामगढ़ से श्री अशाेक सिंह, मोहनिया (सु.) से श्री निरंजन राम, भभुआ से श्रीमती रिंकीरानी पाण्डेय, चैनपुर से श्री बृजकिशोर बिन्द, डेहरी से श्री सत्यनारायण सिंह यादव, काराकाट से श्री राजेश्वर राज, गोह से श्री मनोज कुमार शर्मा, औरंगाबाद से श्री रामाधार सिंह, गुरुआ से श्री राजीव नंदन दांगी, बोधगया (सु.) श्री हरि माझी, गया शहर से श्री प्रेम कुमार, वजीरगंज से श्री वीरेन्द्र सिंह, रजौली (सु.) से श्री कन्हैया कुमार रजवार, हिसुआ से श्री अनिल सिंह, बरसालीगंज से श्रीमती अरुणा देवी तथा जमुई से सुश्री श्रेयसी सिंह।
बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों, 3 नवंबर को 94 सीटों और 7 नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा। परिणाम 10 नवंबर को आएंगे। देश में कोरोनोवायरस संकट में हो रहा सबसे बड़ा चुनाव कई बदलावों के साथ होगा।