बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में दो लोगों के सेंपल पॉजिटिव पाए गए हैं और अब जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 27 हो गई है।
जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने शुक्रवार को कहा कि कल देर रात आई रिपोर्ट में दो व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं । दोनों कुछ दिन पूर्व मुंबई से आए थे। उन्होंने कहा कि दोनों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट कल देर रात आई । दोनों को हिंद अस्पताल में भेज दिया गया है और क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है ।
उनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। अब जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 27 हो गई है।