काबुल, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में शुक्रवार को गोलीबारी में 27 लोगों की मौत हो गयी और 29 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी।
मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहिमी ने कहा,“शुरुआत रिपोर्ट से पता चला है कि काबुल के दशिती बार्ची इलाके में हुए आतंकी हमले में महिला और बच्चे सहित 27 नागरिकों की मौत हुई है और 29 अन्य घायल हुए हैं।”
यह हमला उस वक्त हुआ जब मोसाला-ए-मजारी में एक सभा चल रही थी कि तभी एक बंदूकधारी ने मशीन गन से गोलीबारी शुरु कर दी। जब हमला हुआ उस वक्त अफगान शांति समिति के करीम खलीली भाषण दे रहे थे। श्री रहिमी ने कहा,“देर शाम तक जवाबी हमला जारी रहा।
अफगान नेशनल पुलिस की क्राइसिस रिस्पांस यूनिट (सीआरयू) ने दो इमारतों को खाली कर दिया और आतंकवादियों द्वारा कब्जे में लिए गए तीसरे भवन में आतंकवादियों को पकड़ने या मारने का प्रयास चल रहा है।” इस हमले की हालांकि फिलहाल किसी भी आतंकी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है।