नई दिल्ली,दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. तीनों नगर निगम के 272 वार्डों के लिए मतदान में लगभग 1.3 करोड़ मतदाता 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. वोटों की गिनती 26 अप्रैल को होगी. हालांकि दो प्रत्याशियों की मौत के बाद दो वार्डों के चुनाव आज नहीं हो रहे हैं.
एमसीडी में बीजेपी का 10 साल से कब्जा है. आम आदमी पार्टी ने लगातार बीजेपी पर एमसीडी को लेकर भ्रष्टाचार और कई आरोप लगाती रही है. इस बार आम आदमी पार्टी को काफी उम्मीदें हैं. लेकिन अगर पार्टी चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करती तो पार्टी के लेकर अच्छी खबर होगी. लेकिन अगर पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो पार्टी को आगे दिक्कत आएंगी और अपने नेताओं के असंतुष्ट रवैया पर भी ध्यान देना होगा.