भोपाल, भोपाल जिले में कोरोना संक्रमण के 272 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 14874 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के अनुसार आज सुबह 272 नए संक्रमितों की जानकारी मिली। अब तक कुल 14874 संक्रमितों में से 358 मरीजों की मौत हो चुकी है और 12725 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। शेष लगभग 1700 लोगों का इलाज चल रहा है।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के प्रकोप को पूरे छह माह हो गए हैं। पहला प्रकरण 20 मार्च को जबलपुर में सामने आया था और इसके बाद से अब तक एक लाख तीन हजार से अधिक व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं। पूरे राज्य में लगभग दो हजार व्यक्ति अपनी जान भी गंवा चुके हैं। वर्तमान में लगभग 22 हजार एक्टिव केस हैं।
राज्य में सबसे अधिक प्रकरण इंदौर जिले में सामने आए हैं। इसके बाद भोपाल जिले में सबसे ज्यादा प्रकोप लोगों ने झेला है। ग्वालियर और जबलपुर जिले के अन्य स्थानों पर भी कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।