मुंबई, अब दो बड़ी फिल्मों के एक ही दिन रिलीज होने को लेकर मुकाबला तेज होता जा रहा है। इसी मुकाबले में आगामी 28 जुलाई को एक बार फिर दो बड़ी फिल्मों के बीच मुकाबला होने जा रहा है। निर्माता-निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार का मुकाबला निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां से होने जा रहा है।
मधुर की फिल्म इंदु सरकार पहले 21 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे एक सप्ताह आगे बढ़ा दिया गया है, जहां पहले ही मुबारकां रिलीज होने वाली है। हालांकि विषयों को लेकर दोनों फिल्मों का आपस में कोई मुकाबला नहीं हो सकता। मधुर की फिल्म इंदु सरकार 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपात काल लगाने की घटना को आधार बनाकर तैयार की गई है, जिसकी मुख्य भूमिकाओं में पिंक फेम कीर्ति खुल्लर के साथ नील नितिन मुकेश और अनुपम खेर हैं।
दूसरी ओर अनीस बज्मी की फिल्म मुबारकां का निर्माण सोनी पिक्चर्स की ओर से हो रहा है, जो इससे पहले अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण की फिल्म पीकू का निर्माण कर चुकी है। अनीस बज्मी की ये फिल्म एक मसाला फिल्म बताई जाती है, जिसमें अर्जुन कपूर पहली बार अपने चाचा अनिल कपूर के साथ काम कर रहे हैं। इलियाना डिक्रूज और सुनील शेट्टी की बेटी अथिया फिल्म में अर्जुन कपूर की हीरोइन हैं। यशराज की फिल्म औरंगजेब के बाद अर्जुन कपूर इस फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं।