28 मई से पहले होंगे, यूपी विधान सभा चुनाव -मुख्य निर्वाचन आयुक्त
September 28, 2016
लखनऊ, भारत निर्वाचन आयोग 28 मई से पहले उत्तर प्रदेश मे विधानसभा चुनाव हरहाल मे संपन्न करा लेगा। लखनऊ में मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 नसीम जैदी ने कहा कि उप्र में विधान सभा चुनाव की तिथि के मुद्दे पर अभी आयोग एक राय नहीं हो सका है।
उन्होंने कहा कि इतना तो तय है कि 28 मई से पहले चुनाव सम्पन्न होंगे, क्योंकि वर्तमान सरकार का कार्यकाल 28 मई तक है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इस लोकतंत्र के पर्व को पूरी निष्पक्षता, शांतिपूर्ण, विश्वसनीय और पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराए जाने के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आयोग ने अधिकारियों को कई बिंदुओं पर कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक दलों ने इतना जरूर कहा कि मतदान तिथियां तय करते वक्त बच्चों की परीक्षाएं ध्यान में रखी जाएं।
जैदी के इस जवाब से यह माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव जनवरी या फिर अप्रैल में होंगे। हालांकि उनका यह भी मानना है कि चुनाव की तिथि इस पर भी निर्भर करेगा कि आयोग को केंद्रीय फोर्स कब तक सुलभ हो पायेगी।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त डा0 जैदी निर्वाचन आयोग के अन्य अधिकारियों आयुक्त एके जोती, उप निर्वाचन आयुक्त उमेश सिन्हा और विजय देव, महानिदेशक दिलीप शर्मा और निदेशक निखिल कुमार के साथ रविवार को ही राजधानी पहुंच गये थे। पहले दिन आयोग ने राजनीतिक दलों के लोगों से मुलाकात की और सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। दूसरे दिन सूबे भर के मण्डलायुक्तों, पुलिस उप महानिरीक्षकों, जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ जिलेवार चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और मंगलवार को नारकोटिक्स, इनकम टैक्स और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। चुनाव में धनबल, बाहुबल और शराब के प्रयोग पर कैसे रोक लगे, इस पर भी बैठकों के दौरान चर्चा हुई।