28 लोगों को लेकर जा रहे विमान का संपर्क टूटा

पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की,  रूस के सुदूर पूर्व में 28 लोगों को लेकर जा रहे एएन-26 विमान का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया है।

आपातकालीन मंत्रालय के क्षेत्रीय विभाग ने स्पूतनिक को बताया कि मंगलवार को कामचटका क्षेत्र में रूसी आपातकालीन मंत्रालय के मुख्य निदेशालय के संकट प्रबंधन केंद्र की ड्यूटी शिफ्ट में सूचना मिली कि पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से पलाना के लिए रवाना हुए एएन -26 विमान का वायु यातायात नियंत्रण कक्ष से संपर्क टूट गया है। प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में 22 यात्री सवार हैं जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। इसके अलावा चालक दल के छह सदस्य भी विमान में सवार हैं।

Related Articles

Back to top button