अजमेर में 28 कोरोना संक्रमित मिले

अजमेर, राजस्थान में अजमेर के तीर्थराज पुष्कर के ग्रामीण अंचल में आज एक ही परिवार के 13 सदस्यों सहित 28 कोरोना संक्रमित मिले हैं।

पुष्कर के चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. गुप्ता ने बताया कि पोजिटिव मरीजों को अजमेर भेजा जा रहा है। पुष्कर के जमनीकुंड क्षेत्र में एक विवाह समारोह से जुड़े एक ही परिवार के 13 लोगों के पोजिटिव आ जाने के बाद पुष्कर में हड़कंप मच गया।

प्रशासन व पुलिस के साथ साथ चिकित्सा अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र को युद्धस्तर पर सैनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस महकमे से वृत्ताधिकारी विनोद कुमार तथा थाना अधिकारी राजेश मीणा भी क्षेत्र में गश्त कर रहे हैं और कंटेनमेंट जोन का दायरा बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले सुबह अजमेर, ब्यावर, सरवाड़, नसीराबाद में कुल पंद्रह नये पोजिटिव मामले सामने आए थे।

Related Articles

Back to top button