असम में कोरोना संक्रमण के 28 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई ?

गुवाहाटी,  असम में कोरोना वायरस संक्रमण के  28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 185 तक पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्री हिमंत विश्व सरमा ने बताया कि 15 नए मामले आज रात में आए हैं और ये सभी पृथक केंद्र में रह रहे थे, वहीं 13 अन्य मामले शाम में सामने आए हैं।

मंत्री ने ट्वीट किया कि 14 नए मामले सरूसाजई पृथक केंद्र से आए हैं और अब बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है। वहीं एक मामला करीमगंज से आया है। व्यक्ति पृथक केंद्र में रह रहा था।

अब तक चार लोगों की मौत हो गई है और तीन राज्य से बाहर जा चुके हैं। वहीं 48 संक्रमण मुक्त हुए हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में 130 लोगों को इलाज चल रहा है।

Related Articles

Back to top button