भोपाल, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हर दिन बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आज कोरोना संक्रमण के 283 नये मामले सामने आये है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राजधानी भोपाल में आज कोरोना के 283 नए मामले सामने आए है। भोपाल जिले में इन मरीजों को मिला कर अब तक कोरोना संक्रमण के 16743 मरीज मिल चुके है। इन संक्रमित मरीजों में से 13949 कोरोना संक्रमित मरीज संक्रमण को परास्त कर घर पहुंच गये है। शेष संक्रमित मरीजाें का उपचार विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। इस वैश्विक महामारी के कारण जिले में 375 लोगों की मौत हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार आज पाए गये नये कोरोना संक्रमण के मामले में राजभवन के दो, 74 बंगलो से एक, चार इमली से दो, आयकर कॉलोनी गुलमोहर से एक, रेलवे ऑफिसर कालोनी हबीबगंज से एक, लोकायुक्त कार्यालय से एक, एसबीआई हेड ब्रांच से एक, एम्स से एक, जीएमसी से एक, आरकेडीएफ मेडिकल कॉलेज से एक, जवाहरलाल नेहरू केंसर अस्पताल से तीन, स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल से एक, हबीबगंज थाने से एक और जहाँगीराबाद से तीन लोग संक्रमित मिले है।