Breaking News

भाजपा के प्रचार वाहन से 29.98 लाख बरामद

डालटनगंज, पलामू जिले की चैनपुर थाना पुलिस ने एक प्रचार वाहन से आज 29.98 लाख रुपये जब्त की।

मेदिनीनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ;एसडीपीओद्ध संदीप गुप्ता ने चैनपुर थाना क्षेत्र में बरामद रुपये की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि डालटनगंज से एक वाहन द्वारा रुपये की बड़ी खेप गढ़वा ले जाने की तैयारी है। सूचना पर कार्रवाई की गयी। चैनपुर थाना के सामने वाहन रोककर तलाशी ली गयी। इस दौरान ब्लू रंग का एक बड़ा बैग बरामद किया गया। बैग की तलाशी लेने पर उसमें लाखों रुपये मिले। गिनती करने पर उसकी संख्या 29.98 लाख रुपये बताई जाती है।

श्री गुप्ता ने बताया कि वाहन पर गढ़वा निवासी सुकुलदेव प्रजापतिए केदारनाथ प्रजापति और मुरारी यादव सवार थे। उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन में भाजपा का झंडा लगा हुआ था। वाहन को चुनाव प्रचार के लिए स्वीकृत कराया गया है। इस संबंध में जांच तेज की गयी है।