औरंगाबाद, महाराष्ट्र में आठ जिलों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के कारण पिछले 24 घंटों में 119 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2944 हो गयी है।
जिला प्रशासन ने रविवार को यह जानकारी दी। प्रशासन ने बताया कि अभी तक कुल 1824 लोगों का इलाज हो चुका है वहीं 1001 मरीजों का इलाज चल रहा है। जिले का मंडलीय मुख्यालय औरंगाबाद 2,014 संक्रमित मामलों और रविवार सुबह तक 99 मौतों के साथ इस क्षेत्र में सबसे बुरी तरह प्रभावित जिलों में से एक है।
शनिवार को 96 नये मामले सामने आये जिसमें हरसूल जेल के 19 कैदी भी शामिल है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार के बीच चार और मौतें हुई हैं। आंकडों के अनुसार इस क्षेत्र में मृत्यु दर 4.04 प्रतिशत है।