3 इडियट्स का सीक्वल

3 idotनई दिल्ली,आमिर खान, शरमन जोशी और आर. माधवन की 2009 में रिलीज फिल्म 3 इडियट्स ने न सिर्फ बिग स्क्रीन पर रेकॉर्ड तोड़ सफलता हासिल की थी, बल्कि देश की एजुकेशन सिस्टम पर भी सवाल उठाए थे। अब चूंकि हर सुपरहिट फिल्म का सीक्वल बन रहा है, तो ऐसे में इस फिल्म की सीक्वल को लेकर भी ऑडियन्स में क्रेज है। इन सबसे ज्यादा एक्साइटेड हैं खुद फिल्ममेकर राजू हिरानी। सच तो यह है कि हमारे पास 3 इडियट्स के सीक्वल के लिए एक बहुत अच्छा आइडिया भी है। हालांकि, अभी यह शुरुआती चरण में है, लेकिन एक्साइटमेंट में आकर मैंने और अभिजात ने इस आइडिया को आमिर से भी शेयर कर लिया। वह भी इस पर काम करना चाहते हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो हम एक बार फिर साथ काम करना पसंद करेंगे। राजू हिरानी और आमिर खान की जोड़ी 3 इडियट्स और पीके में साथ काम कर चुकी है। राजू हिरानी का कहना है कि उन्हें आमिर खान के साथ काम करने में बहुत मजा आता है और उनके पास 3 इडियट्स के सीक्वल के लिए एक बहुत ही अच्छा आइडिया भी है। राजू कहते हैं, आमिर के साथ काम करना हमेशा मजेदार होता है। आमिर उन लोगों में से हैं, जो फिल्म में पूरी तरह इन्वॉल्व होते हैं, इसलिए मैं एक बार फिर उनके साथ काम करना चाहूंगा। ऐसे में राजू पीके के सीक्वल के बारे में क्यों नहीं सोच रहे? इस सवाल राजू कहते हैं, हमें पीके का सीक्वल बनाते हुए काफी सावधानी बरतनी होगी।  हम पहले 3 इडियट्स का सीक्वल बनाना चाहते हैं। जब तक हम एलियन के लिए कुछ अच्छा काम नहीं ढूंढ़ लेते तब तक पीके के सीक्वल को छोड़े देते हैं। फिलहाल राजू हिरानी रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त की बायोपिक पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button