नई दिल्ली, स्मार्टरोन आने वाले बुधवार यानि 3 मई को अपना नया स्मार्टफोन एसआरटीफोन लॉन्च करने जा रही है। यह लॉन्च क्रिकेट की दुनिया के बादशाह सचिन तेंदुलकर के एसोसिएशन में होगा। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर इस कंपनी में पार्टनर भी हैं। स्मार्टरोन ने अपने टी.फोन और टी.बुक के साथ एक साल पहले भारतीय बाजार में अपना कदम रखा था।
हाल ही में कंपनी ने एक ट्वीट के जरिए अपने आने वाले स्मार्टफोन एसआरटीफोन के बारे में जानकारी दी है। एसआरटीफोन ऐसा पहला स्मार्टफोन होगा जिसपर सचिन तेंदुलकर के हस्ताक्षर होंगे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर पहले भी कई ब्रांडों के साथ जुड़े रहे हैं।
ऐसा पहली बार हुआ है कि सचिन तेंदुलकर पहली बार किसी स्मार्टफोन कंपनी से जुड़े हैं। स्मार्टरोन टी.फोन को बेहद शानदार फीचर्स के साथ पेश किया गया था। आपको बता दें कि स्मार्टफोन में सुपर एमोल्ड एफएचडी डिस्प्ले, स्नेपड्रैगन 810 प्रोसेसर और 4जीबी रैम के साथ पेश किया गया था।
इसके अलावा स्मार्टरोन टी.बुक एक विंडोज 10 पर आधारित हाइब्रिड लैपटॉप है, इसे इसके लिए भी लॉन्च किया गया था ताकि आप माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस जैसे फील कम कीमत में ले सके।