औगाडोउगोउ, पश्चिमी अफ्रीकी देश बुर्किना फासो के उत्तरी साहेलियन क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने एक अभियान चलाया जिसमें कम से कम 30 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। राष्ट्रीय टेलीविजन चैनल आरटीबी ने मंगलवार को अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी।
इस अभियान में कई सैनिक घायल भी हो गए। बुर्किना फासो में वर्ष 2015 से ही लगातार अलग-अलग आतंकवादी हमले हो रहे हैं जिसमें 500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब तीन लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
आतंकवाद से निपटने के लिए देश के कई क्षेत्रों में आपातकाल और कर्फ्यू जैसी स्थिति लागू की गई है। इससे पहले सोमवार को उत्तरी लोरूम प्रांत के टीटाओ गांव में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों के हमले में कम से कम आठ नागरिकों की मौत हो गई। इससे पहले 28-29 सितंबर को बुर्किना फासो के जिमटेंगा और बौरजंगा गांव में आतंकवादी हमले में करीब 20 लोगों की मौत हो गई थी।