रायबरेली, उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मंगलवार को 30 और कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 884 हो गयी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 संजय शर्मा ने यहां बताया कि आज 30 नए कोरोना संक्रमित मिलने से कुल मरीजों की संख्या 884 हो गयी है, जिसमें 554 स्वस्थ हो चुके है। जिले में 22 मरीजों की मृत्यु हो चुकी है जबकि 318 मामले एक्टिव है।
उन्होंने बताया कि एल -1 के कई अस्पताल है जहाँ पर्याप्त संख्या में बेड है। जिसमे रेयान कोविड एल -1 अस्पताल में 220 बेड आरक्षित है जिसमें 116 कोरोना पॉजिटिव का इलाज चल रहा है, तथा संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर एलपीएस में 95 बेड आरक्षित है। दयानंद पीजी कॉलेज बछरांवा में 15 मरीज है। मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज में एल-2, 250 बेड का कोविड अस्पताल है जिसमे इलाज शुरू हो चुका है जहां 19 कोरोना संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है।