गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 30 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 749 हो गया है तथा इसके 398 नये मामले सामने आने से अब तक के मामलों की कुल संख्या भी 12539 हो गयी है।
इससे पहले के पिछले आठ दिनों में क्रमश: 25, 35, 34, 19, 20, 20, 29, 24 मौतें हुई थी और नये मामलों की संख्या क्रमश: 395, 366, 391, 348, 340, 324, 364, 362 रही थी। आज 26 मौतें अहमदाबाद में और एक-एक सूरत, गांधीनगर, महीसागर और साबरकांठा जिले में हुई है। स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 749 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 12539 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 176 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 107 अहमदाबाद, 7 वडोदरा और 23 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 5219 हो गयी है। इस तरह अब केवल 6571 लोग ही बीमार हैं जिनमें से 47 जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। नौ दिन से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो। फिलहाल कुल 476084 लोग क्वारंटीन में हैं। अब तक कुल 160772 जांच की गयी है।