लखनऊ, सपा संस्थापक मुलायम सिंह के बाद प्रतीक यादव भी सपा-कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में कूद गए हैं। प्रतीक यादव ने दावा किया है कि प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार बनेगी। हालांकि जब उनसे राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया। प्रतीक ने कहा, मेरी रूची राजनीति में नहीं हैं।
मेरा ध्यान अपने कारोबार पर है। बता दें कि प्रतीक यादव मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के पुत्र हैं। प्रतीक यादव ने दावा किया कि सपा-कांग्रेस गठबंधन यूपी में होने वाले विधासभा चुनाव में 250 से ज्यादा सीटें जीतेगी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह आकड़ां 300 तक भी पहुंच सकता है। प्रतीक की पत्नी और मुलायम सिंह यादव की छोटी बहु अर्पणा यादव लखनऊ कैंट से चुनाव लड़ रही हैं। अपनी पत्नी के काम काज के बारे में प्रतीक ने कहा, वह जरुर जीतेगी। अर्णणा ने लोगों के लिए बहुत काम किया है। कारोबार के सवाल पर प्रतीक ने कहा, मेरे पास रियल स्टेट और जिम का व्यापार है। अगर मैंने पांच करोड़ रुपये इनवेस्ट किया है तो किसी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। वहीं 5 करोड़ की कार खरीदने पर सुर्खियों आए प्रतीक से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, हां मैंने लैंबोर्गिनी हुराकैन कार लोन पर खरीदी है। इसके कागजात भी मेरे पास हैं। मैं इनकम टैक्स भी भरता हूं, तो फिर विवाद कैसा।