Breaking News

पुडुचेरी में कोरोना के 302 के मामले

पुड्डुचेरी, केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुचेरी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से संक्रमित 302 नए पॉजिटिव मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3288 तक पहुंच गयी तथा चार और मरीजों की मौत हो गयी।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने सोमवार को यह जानकारी दी। श्री राव ने वर्चुवल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रविवार को प्रदेश में 1088 नमूनों का परीक्षण किया गया जिसमें से 302 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है और जिनमें से 299 पुड्डुचेरी क्षेत्र और तीन यानम क्षेत्र से हैं।

उन्होंने बताया कि उक्त अवधि में कम से कम 184 मरीज कोरोना से मुक्त हो गए और उन्हें छुट्टी दे दी गयी। काेराेना से ठीक होने वाले मरीजों में 140 पुड्डुचेरी क्षेत्र से, 33 कराईकल और 11 यानम क्षेत्र से हैं।

केन्द्रशासित प्रदेश के चारों क्षेत्रों में अस्पतालों में वर्तमान में 1596 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। जिनमें से 1450 का पुड्डुचेरी क्षेत्र में, 68 का कराईकल, 75 का यानम और तीन का माहे क्षेत्र के अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है। श्री राव ने बताया इसके अलावा 1692 लोगों को होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान जिन चार और मरीजों की मौत हो गयी, उनमें से तीन पुड्डचुरी क्षेत्र और एक यानम क्षेत्र से है।

मंत्री ने कहा प्रदेश में अभी तक 8029 लोग कोरोना से संक्रमित है जिसमें से 4627 लोगों को इस वायरस से निजात मिल चुकी है, 1596 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है और 1692 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन है। जबकि इस महामारी से अभी तक 114 मरीजों को जान जा चुकी है।

श्री राव ने खेद व्यक्त किया कि विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध नहीं हो पा रहे है और अनुबंध (कान्ट्रैक्ट) पर रखे हुए डॉक्टरों ने कम वेतन होने के कारण इस्तीफा दे दिया है। निविदा आधार पर रखे गए डॉक्टरों को यहां 40,000 रुपए का भुगतान किया जा रहा है जबकि अन्य राज्यों में 65,000 रुपए दिए जा रहे हैं।