कोलकाता, पश्चिम बंगाल में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 3035 नए मामले सामने आए हैं और 60 लोगों की मौत हुई है।
नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 110358 हो गयी है जबकि 2319 लोगों की मौत हुई है। राज्य सरकार की स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार यहां फिलहाल 26850 सक्रिय मामले हैं और 81189 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।
पिछले 24 घंटों में 31317 टेस्ट किए गए और अब तक कुल 1248272 टेस्ट किए जा चुके हैं। कोलकाता में कोरोना से सर्वाधिक 1036 लोगों की मौत हुई है जबकि उत्तर 24 परगना में 540 और हावड़ा में 281 लोगों की इससे जान गयी है।