Breaking News

यूपी के इस जिले में डॉक्टर दंपती समेत 31 कोरोना पाॅजिटिव

सोनभद्र , उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात डाक्टर दंपती व सीआईएसएफ के छह जवानों समेत 31 नये कोरोना मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2487 हो गई है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के उपाध्याय ने कहा कि रविवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में कुल 31 लोग संक्रमित पाये गये हैं । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोरावल में तैनात 35वर्षीय डाक्टर व उनकी 28वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव आयी है। ओबरा थर्मल पावर स्टेशन में तैनात सीआईएसएफ यूनिट के छह जवान भी पाॅजिटिव पाये गए हैं।

राबर्ट्सगंज शहर के एचडीएफसी बैक व एक निजी बैंक के एक एक कर्मचारी भी कोरोना पाॅजिटिव पाये गए हैं। नये मरीजों को कोविड अस्पताल भेजने और होम आइसोलेशन में रखने के लिए डाक्टरों की टीम लगा दी गई है।

श्री उपाध्याय ने कहा कि 31 नये मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2487 हो गयी है। जिले में कुल 2109मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। कुल एक्टिव केस 253 है जिसमे से 153लोगों को होम आइसोलेशन पर रखा गया है । कोरोना से अब तक 25 की मृत्यु हुई है ।