31 और मरे, कुल मौतों का आंकड़ा 1038, मामलों की संख्या 16794

गांधीनगर, गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 31 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1038 हो गया है तथा इसके 438 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 16794 पर पहुंच गयी है।

आज 20 मौतें अहमदाबाद में, तीन पंचमहाल, दो-दो पोरबंदर ओर सूरत तथा एक-एक अमरेली, अरावल्ली, जामनगर और राजकोट जिलों हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 689 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जो अब तक किसी एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा है।

इनमे से 601 अहमदाबाद, 18 वडोदरा और 29 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 9909हो गयी है। इस तरह अब 5837 लोग बीमार हैं जिनमें से 61 वेंटिलेटर यानी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं। फिलहाल कुल 244999 लोग क्वारंटीन में हैं। अब तक कुल 211930 जांच की गयी है।

Related Articles

Back to top button