नई दिल्ली, भारत की पहली महिला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज पुण्यतिथि है. प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अपने बेटों राजीव गांधी और संजय गांधी के साथ दिल्ली स्थित उनके आवास पर साल 1967 में रहती थी. इंदिरा गांधी बड़े नेताओं को पछाड़ते हुए एक बड़ी राजनेतिक शख्सियत बनकर उभरीं और देश की पीएम बनीं. 31 अक्तूबर 1984 को इंदिरा गांधी की हत्या उन्हीं के दो सिख बॉडीगार्ड ने कर दी थी.
आज पुण्यतिथि मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने शक्ति स्थल पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया और सिखाया. उन्होंने लोगों को बहुत कुछ दिया. मुझे इसपर गर्व है.