बिश्केक, किर्गिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 314 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में इस वायरस से संक्रमितों की संख्या 7,691 हो गयी है।
उप स्वास्थ्य मंत्री मैडमिन कराटेव ने कहा कि सभी नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वालों के है और इसमें विदेश से आने वाला कोई प्रवासी संक्रमित नहीं है। श्री कराटेव ने कहा कि इन नए संक्रमितों में 50 और चिकित्साकर्मियों के संक्रमित होने से ऐसे चिकित्सा कर्मियों की संख्या 1,147 हो गई है और अब तक 503 चिकित्साकर्मी स्वस्थ हो गए हैं। इस बीच 41 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और ठीक होने वालों की संख्या 2,843 हो गयी है।
उप स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 92 हो गयी है। इस समय 625 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिसमें से 22 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में रखा गया है और अन्य 4,131 बिना लक्षण वाले मरीजों को होम क्वारंटीन किया गया है। श्री कारटेव बताया कि देश में कोराना वायरस का संकट अभी बना हुआ है।