कोलकाता, पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 3,161 नए मामले सामने आए है।
राज्य में सत्तारूढ तृणमूल कांग्रेस के पांडवेश्वर से विधायक और आसनसोल के महापौर जितेंद्र तिवारी के साथ उनके दो सहयोगी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। महापौर ने कहा कि कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मैंने स्वयं को घर पर आईसोलेट कर लिया है। महापौर के दो सहयोगी भी कोरोना संक्रमित पाए गए है और घर में आईसोलेशन में है। श्री तिवारी ने बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और मंत्रिमंडल के कई लोगों की उपस्थिति में 45 मिनट के विधानसभा सत्र हिस्सा लिया था। और वहां सैकड़ों विधायक, कर्मचारी तथा पत्रकार मौजूद थे।
विधानसभा के अब तक 20 सदस्य कोरोना से संक्रमित हो चुके है। राज्य मंत्रिमंडल के कम से कम चार सदस्य मंत्री ज्योतिप्रिया मुलिक, सुजीत बोस, स्वपन देबनाथ और सौमेन महापात्रा कोरोना संक्रमित हो चुके है। इस बीच राज्य में शनिवार को कोरोना से 59 लोगों की मौत के साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की बढ़कर 3,887 हो गई। जबकि इस दौरान 3,161 नए मामलों आने संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,99,493 हो गई है। राज्य सरकार स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना के 23,521 सक्रिय मामले हैं जबकि 1,72,085 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।
राज्य में बीमारी से ठीक होने वालों की दर 86.26 है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल 47,131 नमूनों का परीक्षण किया गया। राज्य में अब तक 24,22,740 लोगों का परीक्षण किया जा चुका है।
.कोलकाता में सबसे अधिक 1461 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। जबकि उत्तर 24 परगना में 876 और हावड़ा में 449 लोगों की मौत हुई है।
दक्षिण 24 परगना में 247, हुगली में 168 , दार्जिलिंग में 91, पश्चिम और पूरब मिदनापुर क्रमशः 78 और 84, मालदा में 47, मुर्शिदाबाद में 52, नादिया में 63, पश्चिम वर्दवान में 44, पूर्वी बर्धमान में 25, जलपाईगुड़ी में 39, उत्तर दिनाजपुर में 27, दक्षिण दिनाजपुर में 29, बीरभूम में 20, अलीपुरद्वार में 27, कालिदासपुर में तीन, कूचबिहार में 20, पुरुलिया में छह , झारग्राम में दो 2 और बांकुरा में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।