बगदाद, इराक में कोरोना वायरस के रविवार को 3210 नए मामले सामने आए जिससे यहां संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 379141 हो गयी।
स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान देश में कोरोना से 52 और मरीजों की मौत हुई है और अबतक कुल 9399 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। मंत्रालय ने कहा कि 3817 मरीजों के संक्रमणमुक्त होने से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 307482 हो गयी है।
मंत्रालय की मेडिकल टीम के सदस्य जियाद हजीम ने बताया कि देश में स्कूल को दोबारा खोलने पर फैसला शरद ऋतु के बाद ही लिया जाएगा।